देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सोनाक्षी स्पोर्ट्स के तत्वाधान में अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 5 जून से 16 जून तक निबंस क्रिकेट एकेडमी झाझरा में किया जाएगा। प्रतियोगिता में 6 टीमें शिरकत करेगी। इस दौरान टूर्नामेंट ट्राफी का अनावरण भी किया गया।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में सचिव रवि नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेली जाएगी। टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया। प्रत्येक ग्रुप में 2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। उन्होने कहा कि मुकाबला 50.50 ओवर के होंगे। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता के बेस्ट बेस्ट मैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट फील्डर एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सब जूनियर लेबल पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता, सचिव रविंद्र नेगी, मनोज भूटानी, अमित पांडे, एस एस रावत आदि उपस्थित थे।