अंडर 16-19 का दून जिले का ट्रायल 5 से

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाली अंतर जिला क्रि केट टूर्नामेंट के लिए देहरादून जनपद की अंडर-16 और अंडर-19 आयु वर्ग महिला व पुरुष खिलाड़ियों के ट्रायल पांच अप्रैल से आर्यन क्रिकेट एकेडमी में होंगे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि अंडर-16 के ट्रायल पांच व छह अप्रैल और अंडर-19 के ट्रायल सात व आठ अप्रैल होगा। ट्रायल में सभी पंजीकृत खिलाड़ी अपनी किट, फार्म रसीद और मूल आईडी के साथ सुबह नौ बजे आर्यन एकेडमी में उपस्थित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *