देहरादून। पर्वतीयन क्रि केट एसोसिएशन चमोली की ओर से 22 व 23 अप्रैल को गोचर में अंडर-19 गढ़वाल डिवीजन के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। ट्रायल के बाद 16 खिलाड़ियों का चयन टीम में किया गया। एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शाह ने बताया कि टीम में शिवम रावत, जगदीश, कुनाल रावत, राहुल सिंह, अशोक, उत्कर्ष शर्मा, रोश्न रावत, इलाही खान, राहुल सिंह, पियुष कुमार, विरेंद्र सिंह, गौरव शाह, सौरभ नेगी, शुभम, अनुज गुसाई व संजय सिंह को शामिल किया गया है। जबकि तीन खिलाडी अतिरिक्त रखे गए हैं।‘