देहरादून। दून विविद्यालय ने 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले अंतर विविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न विविद्यालयों के 700 से अधिक छात्र-छात्रायें हिस्सा ले रहे हैं।
कुलपति प्रो. कुसुम अरूणाचलम ने कहा कि 26 अक्टूबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलाधिपति व राज्यपाल डा. केके पाल द्वारा किया जाएगा। उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। 26 से 29 अक्टूबर तक होने वाली उत्तराखंड अंतर-विविद्यालय खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, टेबल-टेनिस व बैडमिंटन का आयोजन किया जायेगा जिसमें राज्य के सभी विविद्यालयों के 700 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। आयोजन को भव्य रूप देने व सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है। प्रतियोगिता के दौरान विविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस खेल प्रतियोगिता के लिए एक कॉर्पस फण्ड भी बनाया गया है। इस मौके पर कुलसचिव डा. मंगल सिंह मन्द्रवाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एचसी पुरोहित, डा. मुकेश देवराड़ी समेत अनेक विविद्यालय के अनेक अधिकारी व शिक्षक थे।