देहरादून। सांसद टिहरी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने बृहस्पतिवार को विकासखण्ड सहसपुर की ग्राम पंचायत अटक फार्म को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों को ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रस्ताव बनाते हुए योजनाओं को अमल में लाने और क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में लोगों के कल्याण के लिए केन्द्र और राज्य पोषित विभिन्न योजनाओं को पारदर्शिता, तेजी और उचित तरीके से क्रियान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तेलपूरा गांव में विद्युत के झूलते तारों को ठीक करने तथा सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि ग्राम पंचायत के लोगों को विास में लेते हुए कार्य करेंग,े तो बहुत अच्छा परिणाम निकलेगा। उन्होंने सभी विभागों को ग्राम पंचायत की सभी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत ने सांसद को आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत का विकास उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को सांसद के निर्देशों का अनुपालन करते हुए ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखदेव सिंह फर्सवाण, ग्राम प्रधान ताराचंद सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे