देहरादून। BJP महानगर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पांच करोड़ रुपया एकत्र करेगा। पार्टी इस दिन को समर्पण दिवस के रूप में मनाने जा रही है। योजना के अंतर्गत प्रदेश भर में 25 करोड़ रुपया एकत्र करने का निर्णय लिया गया है। चेक से इस रकम को एकत्र करने के लिए 25 से अभियान शुरू होगा जो 26 जनवरी तक चलेगा।
महानगर कार्यालय में आयोजित पदाधिकारियों एवं मोर्चा अध्यक्षों की बैठक में महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्य को पार करने के लिए जी-जान से जुट जाएं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में दो स्थानों पर आजीवन सहयोग निधि महा अभियान प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है। एक कार्यक्रम देहरादून में लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पइंट निकट सचिवालय 25 दिसंबर को 11 बजे से आयोजित किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और महामंत्री संगठन संजय कुमार उपस्थित रहेंगे। महानगर के सभी विधायक, पार्षद संगठन के सभी स्तर के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष बीएलए एवं बूथ पालक आदि अपना स्वयं का और पार्टी के समर्थकों शुभचिंतकों और सहयोगियों से एकत्र धनराशि मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के सम्मुख समर्पित करेंगे। बृहस्पतिवार को ही इसी विषय पर रायपुर विधानसभा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा किस क्षेत्र का विधायक पूरे उत्तराखंड में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाला विधायक है और यह कीर्तिमान हम आजीवन सहयोग निधि में भी कायम रखेंगे। इस अवसर पर महानगर प्रभारी पुनीत मित्तल संयोजक सुशील गुप्ता तथा वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर सिंह रावत ने भी विचार रखे। बैठक में सीताराम भट्ट, हरीश डोरा, आशीष नागनाथ, विनोद सिंह रांगड़, श्याम पंत, विनोद उनियाल, बृजलेश गुप्ता राकेश तिनका, पवन चौधरी, आदित्य चौहान मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, सत्येंद्र नेगी, पार्षद नीतू बाल्मीकि आदि मौजूद थे।