देहरादून अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दिवंगत नेता के सम्मान में 17 अगस्त, 2018 को प्रदेश के समस्त राजकीय कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं/अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे एवं 07 दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जायेगा। इस अवधि में उत्तराखण्ड राज्य में जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराये जाते है, वह राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। राज्य में राष्ट्रीय शोक के दिवसों में कोई भी शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नही किये जायेंगे।