चम्पावत। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित ने अवगत कराया है कि जनपद चम्पावत में शैक्षणिक सत्र 201617 में कार्यरत एलटी संवर्ग के अतिथि शिक्षकों जिन्हें उनके कार्यरत विकासखण्ड के अन्तर्गत विद्यालय आवंटित नहीं हुए हैं को पुनः शिक्षा सत्र 2017-18 में शिक्षण कार्य हेतु अनुबन्धित किए जाने के लिए जनपद स्तरीय काउंसिलिंग 08 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय सभागार चम्पावत में की जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित अतिथि शिक्षकों को अनिवार्य रूप से अपने साथ शैक्षिक सत्र 2016-17 के मार्च तक शिक्षण कार्य कराए जाने का प्रमाणपत्र सम्बन्धित प्रधानाचार्य से सत्यापित करवाकर लाने को कहा है। समस्त मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ नियत तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय व स्थान पर कार्यालय में उपस्थित न होने वाले अतिथि शिक्षकों के दावे पर बाद में कोई विचार नहीं किया जाएगा।