देहरादून। शासन ने दो आईएएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल कर दिया है। इनमें अपर सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा मुख्य कार्यकारी निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग स्वाति एस भदौरिया को वर्तमान दायित्व से मुक्त कर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है, जबकि इस पद पर तैनात नितिन सिंह भदौरिया को मुख्य विकास अधिकारी पद से हटाया गया है। उनके पास अब उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण एवं मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम हरिद्वार का ही दायित्व रहेगा।