देहरादून। राज्यपाल डाॅ0 के0के0 पाॅल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को राजभवन में आयोजित भारतीय रेडक्रास समिति राज्य शाखा उत्तराखण्ड की वार्षिक आम सभा को सम्बोधित किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमे निरन्तर फीडबैक लेना होगा कि रेडक्रास व प्रशासन द्वारा छात्र वालियन्टर्स को जो फस्र्ट एड प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसका कितना लाभ समाज को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने छात्र वालियन्टर्स द्वारा प्राप्त फस्र्ट एड प्रशिक्षण के व्यवहारिक प्रयोग पर बल दिया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को फस्र्ट एड जैसे प्रशिक्षण के साथ ही उनमें मानवीय संवेदना भी जगानी होगी। छात्रों को किसी भी दुर्घटना या आपदा जैसी स्थिती में फस्र्ट एड के अच्छे प्रशिक्षण के साथ ही स्वप्रेरणा से सहायता करने हेतु प्रेरित करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फस्र्ट एड प्रक्षिशित छात्रों को समयसमय पर दुर्घटनाओं में अपनी सेवाएं देने हेतु बुलाया जाना चाहिये।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात डाॅक्टरों को स्थानीय लोगो द्वारा अपनत्व व प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए, ताकि विषम परिस्थितियों में भी चिकित्सक अपने सेवाएं देने के लिए तत्पर रहे। सिर्फ नियमकायदों से ही नहीं बल्कि अच्छे व्यवहार द्वारा भी चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाना होगा। अच्छे व्यवहार से डाॅक्टर्स की सेवा करने की क्षमता में वृद्धि होगी। एम्बुलेंस सेवा मजबूत की जायेगीमुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 6065 एम्बुलेंस वाहनों की अतिरिक्त व्यवस्था करके राज्य में एम्बुलेंस सेवा मजबूत की जायेगी।