देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं का पाठ्यक्रम अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है। साथ ही अभ्यर्थियों की शिकायत पर जरूरी संशोधन भी किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि समूह ‘‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया नियमावली 2008 के तहत तकनीकी पदों के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा करायी जाएगी। मूल विज्ञापनों की संशोधन विज्ञप्ति भी जल्द प्रकाशित की जाएगी। अभ्यर्थियों ने अवर अभियंता पद कोड 52 के लिए अभ्यर्थियों को पांच शाखाओं में से एक शाखा चुनने के विकल्प की मांग पर आयोग ने जेई विद्युत और यांत्रिकी पद कोड 52,अवर अभियतां सिविल पद कोड 53 और 59 और जेई आईटी पद कोड 54 की रूपरेखा तैयार की है। जिसमें जेई सिविल और जेई आईटी के के लिए 100 अंकों की सिविल या आईटी कोर्स से संबंधित परीक्षा कराई जाएगी।