देहरादून। सचिव उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग देहरादून ने अवगत कराया है कि हरपाल सिंह साथी (पूर्व सासंद) अध्यक्ष उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग, देहरादून द्वारा 27 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे से 04 बजे तक सायं तक तहसील, विकासनगर में अनुसूचित जाति से सम्बन्धित प्रकरणों की जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होने जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारी विकासनगर, क्षेत्राधिकारी पुलिस/तहसील स्तरीय /विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है।