अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

जन सुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त हुई 60 समस्याएं/शिकायतें
देहरादून। जनपद में अधिक से अधिक जन सामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में  सभी  विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलैक्टेªट सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आज 60 समस्याएं/शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 10 नगर निगम, 6 राजस्व पुलिस, 5 पुलिस, 4 एमडीडीए और बाकी शिकायतें अन्य विभागों जनहित से जुड़े छोटे-छोटे प्रकरणों की  प्राप्त हुई जिसमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो मामलें उनके स्तर पर हल हो सकते है, उन्हे अपने स्तर पर ही हल करें, जिससे जनसुवाई में शिकायतों का अम्बार न लगे। जिलाधिकारी ने आयुर्वेद, पर्यटन और होम्योपैथी के अधिकारियों के जनसुनवाई कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनता के अधिकतर मुद्दे पेयजल, विद्युत, पेंशन, आर्थिक सहायकता, जमीन से जुड़े हुए प्राप्त हो रहे हैं और इस तरह के मुद्दो की अगले बैठक में पुनरावृत्ति नही हो रही है, जिससे पता चलता है कि समस्याओं पर अच्छे से संज्ञान लिया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल एवं अरविन्द पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *