देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि रक्तदान महादान है। हमारा रक्तदान अनेक अमूल्य जिंदगियों को बचाने में सहायक हो सकता है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक परेशानी नहीं होती है। हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक हैं, हमें केवल अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचना चाहिए। हम रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर लोगों को जीवनदान देने में मददगार बनें। रक्तदान बहुत ही कल्याणकारी कार्य है।