रूद्रपुर। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में पुलिस लाईन रूद्रपुर में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से चैथा (4वा) अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
पुलिस लाईन में योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 6.00 बजे शुरू की गयी। जिसमें आर्ट आॅफ लिविंग संस्था के योग प्रशिक्षक आशीष छाबड़ा, दीपक गुप्ता, सरिता सिंह द्वारायोग साधकों को गोरक्षासन, योगमुद्रासन,भ्रामरी प्रणायाम, स्वस्तिकासन, आदि आसनों के विषय में विस्तार से योगाभ्यास कराया गया तथा विभिन्न प्रकार के आसनों से होने वाले लाभों के विषय में भी अवगत कराया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.सदानन्द दाते ने कहा कि भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में नीरोग व स्वस्थ रहने के लिए जीवन शैली को बदलना होगा तथा अपने जीवन में योग को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि रोग प्रतिरोधन क्षमता को बढ़ाने तथा शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग करना चाहिए।
अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने सभी को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन-यापन हेतु प्रत्येक व्यक्ति को योग के महत्व को समझकर अपने नियमित जीवन में शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि योग से मनुष्य को लाभ ही लाभ है।
योग कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.शैलजा भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ.पीएन सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी उत्तम सिंह चैहान, सहायक गन्ना आयुक्त धरमवीर सिंह, अधीक्षण अभियन्ता जीसी विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा, पुलिस उपाधीक्षक स्वतन्त्र कुमार सहित क्षेत्रीय जनता, विद्यार्थी व अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।