अपने चाहने वालों को ‘सदमा’ गई ‘चांदनी’

मुंबई। करीब चार दशकों तक अपने दमदार अभिनय और दिलकश अदाओं से सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ये खबर सुनकर फैंस सहित पूरा बॉलीवुड सदमे में है।
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया। श्रीदेवी अपने भांजे की शादी में शरीक होने दुबई से 120 किमी दूर रास अल खैमा गईं थी।  श्रीदेवी के असमय निधन से पूरा देश सदमे में है।  श्रीदेवी के शव को भारत लाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूएई के कानून के मुताबिक पहले उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा और जांच के बाद ही शव परिवार को सौंपा जाएगा। रात 11 बजे तक शव के मुंबई पहुंचने की संभावना ।
“सदमा”, “चांदनी”, “लम्हे” से लेकर “इंग्लिश विंग्लिश” और “मॉम” आदि फिल्मों में तक विविधतापूर्ण किरदारों को पर्दे पर सजीव बनाने वाली श्रीदेवी 54 वर्ष की थीं. फिल्म निर्माता बोनी कपूर से विवाह करने वाली श्रीदेवी की दो पुत्रियां जाह्नवी और खुशी हैं। साल 2013 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित की जा चुकीं श्रीदेवी ने अपने अभिनय की शुरूआत चार साल की उम्र में तमिल फिल्म “थुनाइवन” से 1969 में की। मलयालम, तेलुगु ओर कन्नड़ फिल्मों में अभिनय की अपनी सफल पारी के बाद श्रीदेवी दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक लोकप्रिय चेहरा बन गईं।
बॉलीवुड में उन्होंने अपना कदम फिल्म “सोलवां सावन” से रखा. यह फिल्म 1978 में आई लेकिन श्रीदेवी को पहचान नहीं दे पाई। पांच साल बाद श्रीदेवी फिल्म “हिम्मतवाला” में अभिनेता जीतेंद्र के साथ आईं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। “हिम्मतवाला” के बाद श्रीदेवी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और नायक प्रधान फिल्मों के दौर में उन्होंने “मवाली” (1983), “तोहफा” (1984), “मिस्टर इंडिया” (1987), “चांदनी” (1989), “चालबाज” (1989), “लम्हे” (1991) और ‘गुमराह’ (1993) जैसी फिल्में दीं. बॉक्स ऑफिस पर हिट कहलाने वाली इन फिल्मों के बीच उनकी फिल्म “सदमा” एक अलग पहचान रखती है। यह फिल्म 1983 में आई थी।
फिल्म “जुदाई” में उन्होंने अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर के साथ काम किया। इसके बाद ही श्रीदेवी ने अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से विवाह किया और करीब 15 साल तक रूपहले पर्दे पर नजर नहीं आईं। इस लंबे अंतराल में अपनी दो बेटियों की परवरिश करने के बाद श्रीदेवी साल 2012 में गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी “इंग्लिश विंग्लिश” में नजर आईं। इस फिल्म में श्रीदेवी अपनी “ग्लैमर क्वीन” की छवि से बिल्कुल अलग, मध्यम वर्गीय गृहणी की भूमिका में नजर आईं जो इंग्लिश बोलने की चाहत इसलिए रखती है कि उसका परिवार उसकी अहमियत समझे।
बीते साल वह “मॉम” फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ओर अक्षय खन्ना के साथ दिखाई दीं। उन्होंने अभिनेता शाहरूख खान की आने वाली फिल्म “जीरो” में एक अतिथि भूमिका के लिए भी शूटिंग की। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। श्रीदेवी ने अपनी अंतिम सास दुबई में ली जहां वह अपने परिवार के साथ अपने भतीजे मोहित मारवाह के विवाह समारोह में शामिल होने गई थीं।
अपनी फेवरेट अभिनेत्री की मौत की खबर सुनकर फैंस दुखी हैं। जैसे ही उन्हें ये खबर मिली भारी संख्या में श्रीदेवी के फैंस उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। फैंस का कहना है कि वो ये सुनकर अभी भी शॉक्ड हैं और उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *