अपर जिलाधिकारी ने की कलैक्ट्रेट परिसर की सफाई

देहरादून। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल के नेतृत्व में आज कलैक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल द्वारा स्वंय झाडू हाथ में लेकर कलैक्ट्रेट परिसर की सफाई की गयी।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि हम जिस स्थान पर रहते हैं तथा कार्य करते हैं उस स्थान को पवित्र स्थान की तरह स्वच्छ रखना चाहिए। स्वच्छता हम सभी के लिए हर प्रकार से लाभदायक है, स्वच्छ स्थान पर बैठने से मन में अच्छे विचार आते हैं तथा मनुष्य सकारात्मक कार्य करता है। उन्होने सभी कार्मिकों को अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ ही अपने बैठने के स्थान व कमरे को साफ-सुथरा रखने की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर सम्पूर्ण कलैक्टेªट परिसर को साफ-सुथरा बनाये रखने में अपना सहयोग देना है, इसके लिए कूड़ा कचरा ईधर-उधर न डालकर डस्टबिन में डालने की आदत बनानी चाहिए तथा परिसर में पान, गुटका खाकर थूकने वालों पर नजर रखते हुए उनके सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कलैक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा भी सफाई अभियान में परिसर की सफाई की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *