देहरादून। शहरी विकास एवं आवास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में अगले वर्ष अप्रैल में निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि निकायों में परिसीमन का काम फरवरी 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा।
बुधवार को काबीना मंत्री व सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक विधानसभा में अपने कक्ष में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सरकार की तैयारी चल रही है। निकायों में नए क्षेत्रों को शामिल किए जाने को लेकर अल्मोडा, उत्तरकाशी सहित कुछ स्थानों पर विरोध चल रहा है। उसको शीघ्र हल कर लिया जाएगा। रुड़की में निकायों के परिसीमन के बारे में उन्होंने बताया कि न्यायालय ने सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है। इस पर काम चल रहा है। बड़कोट नगर पंचायत में हुई अनियमितताओं के मामले में उन्होंने बताया कि इस पर रिपोर्ट मांगी गई है। उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने गैरसैंण सत्र को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही बयानबाजी को निराधार बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय से अधिक सत्र इस समय चला है।