देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा चुनाव में BJP की जीत से गदगद बाबा रामदेव ने विपक्ष को सलाह दी कि वह अब अनुलोम-विलोम तथा गीता का पाठ करे। उन्होंने कहा कि PM मोदी के काम पर जनता ने भरोसा किया है, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।
लोकसभा चुनाव में जीत की ओर BJPके बढ़ते कदम से खुश बाबा रामदेव ने पत्रकारो से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत है। उसका कारण है मोदी जी की नीयत, नीतियां और चरित्र। सवा सौ करोड़ लोगों का भरोसा और उनकी पिछले पांच सालों की नीतियां। प्रधानमंत्री के काम पर जनता के द्वारा भरोसा किये जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग जातिवाद, वंशवाद और तमाम तरह की औछी राजनीति, मुस्लिम दलित व किसानों के नाम पर देश को बांटने की बात करते हैं, उनकी इन बातों को लोगों ने सिरे से नकार दिया है।
बाबा रामदेव ने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी जी ने विकास के कार्यों की नींव तैयार की थी, अब इस कार्यकाल में उस नींव पर भवन खड़ा होगा। कहा कि आने वाले 15.20 सालों तक विपक्ष अपना अस्तित्व बचाकर रखेए इससे ज्यादा वो शायद कुछ न कर पाएं। उन्होंने विपक्ष को यह भी सलाह दी कि वह अब अनुलोम.विलोम और गीता का पाठ करें। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जो गौ, गंगा, गायत्री और भारत माता वंदे मातरम को गाली देते थे, उन सबको भी अब सबक सीखाना पड़ेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि विकास के साथ साथ मोदी जी अब गंगा की सफाई ही नहीं भारतीय मूल संस्कृति और तमाम राष्ट्रीय मुद्दों पर बात करेंगे। इनकों भी एक परिणाम तक पहुंचाएंगे।