देहरादून। माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ ही जनजाति कल्याण विभाग और स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ के सहायक अध्यापक (एलटी) पदों के लिए भर्ती परीक्षा की तिथि में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बदलाव किया है। 1272 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा अब 26 नवंबर के बजाय 17 दिसंबर को होगी।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि 26 नवंबर को पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। आयोग को सहायक अध्यापक (एलटी) के 1272 रिक्त पदों के लिए 45 हजार से ज्यादा आवेदन मिले थे। 26 नवंबर को दूसरे विभागों के रिक्त पदों के लिए भी लिखित परीक्षा होनी है, ऐसे में आयोग को पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। जिसे देखते हुए परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा अब देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा और श्रीनगर में 17 दिसंबर को सुबह दस से 12 बजे तक होगी।
आवेदन की तिथि बढ़ी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर के 96 व संग्रह अमीन के 13 यानी कुल 179 पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 31 नवंबर तक बढ़ा दी है। इसी तरह खेल विभाग के समूह ‘‘ग’ के उपक्रीड़ाधिकारी, सहायक प्रशिक्षक तथा महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज के सहायक खेल अध्यापक के कुल 72 पदों पर सीधी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 24 नवंबर कर दी है। यह बदलाव पदों के चयन में बदलाव की वजह से हुआ है ताकि अभ्यर्थी आवेदन संशोधित कर सकें।