देहरादून। गढ़ी कैंट के लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए अनारवाला अथवा दिलाराम बाजार के चक्कर नहीं काटने होंगे। पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा गढ़ी कैंट में ही विद्युत बिल संग्रह एवं शिकायत केंद्र की स्थापना की गई है। बुधवार को विद्युत बिल संग्रह एवं शिकायत केंद्र के लोकार्पण पर विधायक गणोश जोशी ने कहा कि गढ़ी, डाकरा, नींबूवाला, आम बाग, टपकेश्वर के बिजली बिल गढ़ी में ही जमा हो सकेंगे। कैंट से लगते जैंतनवाला, पुरोहितवाला, चांदमारी व नागनाथ के उपभोगताओं के बिजली के बिल भी वहां जमा हो सकेंगे। गढ़ी संग्रह केंद्र को एक मॉडल के रूप में विकसित किया गया है। जहां पर बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एयर कंडीशन, आरओ वटर कूलर ,और उपभोक्ताओ के बैठने के लिए बेंच भी लगाए गये हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेंद्र राणा, टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी भरत गिरी, देवेंद्र पाल सिंह, विष्णु प्रसाद, सभासद मधु खत्री, नीतू बिष्ट, ममता, उषा शाही, निर्मल भट्ट आदि उपस्थित रहे।