हल्द्वानी। राष्ट्रीय समन्वय समिति भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन न्यास सदस्य सुशील भट्ट एवं अन्य प्रमुख लोगों ने दावा किया कि होली के बाद 5 मार्च को हल्द्वानी में अन्ना हजारे की सभा एतिहासिक होगी। इस सभा से अन्ना के 23 मार्च से दिल्ली में शुरू होने वाले सत्याग्रह को काफी ताकत मिलेगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में गढ़वाल के बाद कुमाऊं में अन्ना की दूसरी जनसभा है। इसकी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। आयोजकों ने मंगलवार को यहां लोनिवि विश्राम गृह में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि हल्द्वानी में जनसभा रामलीला मैदान में होगी। इसको लेकर लोगों में अभी से भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अन्ना हजारे की बात सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में इस जनसभा के लिए एक खास टीम गठित की जाएगी। सत्याग्रह के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। लोग 08879069688 में मिस्ड काल देकर सत्याग्रह से जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि अन्ना की सुरक्षा के लिए डीएम एवं एसएसपी को पत्र दे दिए गए हैं। अन्ना सुबह पौने 12 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से हल्द्वानी काठगोदाम पहुंचेंगे। इसके बाद सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। यहां भोजन के बाद कुछ पल विश्राम करेंगे। दो बजे से साढ़े तीन बजे तक कार्यकर्ता तथा आम लोगों से भेंट का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद करीब एक घंटा पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे। इसके बाद रामलीला मैदान की जनसभा के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम पांच बजे से जनसभा शुरू होगी। बाद में रात सर्किट हाउस में ही बिताएंगे। अगले दिन सवा आठ बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। इस मौके पर पंकज वाष्ण्रेय, श्रीकांत खंडेलवाल, नरेंद्र शर्मा, आयेंद्र शर्मा, गिरीश चंद्र लोहनी, प्रताप चौहान आदि मौजूद थे।