अरविन्द को लेकर ये कहा अन्ना ने

भाजपा-कांग्रेस पर भी दागे सवाल
हल्द्वानी। दिल्ली में 23 मार्च को होने वाली सत्याग्रह रैली के लिए समर्थन जुटाने हल्द्वानी पहुचे समाजसेवी अन्ना हजारे ने किसान हित, चुनाव सुधार तथा लोकपाल व लोकायुक्त की नियुक्ति पर यूपीए सरकार के साथ वर्तमान सरकार पर तमाम सवाल दागे। अन्ना ने कहा कि पिछले आंदोलन से हमें सीख मिली है, इसलिए अब कोई दूसरा अरविंद पैदा नहीं होगा।
सर्किट हाउस काठगोदाम में अन्ना ने कार्यकर्ताओं के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे ने मीडिया से मुलाकात की। उन्होंने किसान हित, चुनाव सुधार तथा लोकपाल व लोकायुक्त की नियुक्ति पर यूपीए सरकार के साथ-साथ वर्तमान सरकार पर भी तमाम सवाल दागे। अन्ना ने कहा 4 साल से केंद्र सरकार लोकपाल पर चुप बैठी थी, अभी 4 दिन पहले इसको लेकर बैठक की है। यह भी हमारे आंदोलन से डरकर हुई है। पहले कांग्रेस ने लोकपाल कानून पास तो कर दिया, लेकिन उसे कमजोर बनाया। फिर उम्मीद थी मोदी सरकार 2014 में इसे मजबूती के साथ लागू करेगी, लेकिन वहां भी इसे और कमजोर कर दिया गया।
अन्ना ने कहा कि लोकपाल मामले में कांग्रेस ग्रेजुएट तो भाजपा डॉक्टरेट डिग्री वाली पार्टी की तरह नजर आई। चुनाव सुधार पर उन्होंने कहा 2011 से राइट टू रिकॉल और राइट टू रिजेक्ट की मांग कर रहे हैं, मगर सरकार नोटा ले आई। नोटा से कुछ नहीं होने वाला। 23 मार्च को हमारा आंदोलन जनता का आंदोलन होगा और इस बार लड़ाई करो या मरो की होगी। इस आंदोलन में किसी भी राजनीतिक व्यक्ति या दल के लिए हमारे दरवाजे बंद रहेंगे। पिछले आंदोलन से हमें सीख मिली है, इसलिए अब कोई दूसरा अरविंद पैदा नहीं होगा।
उत्तराखंड में पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के लोकपाल कानून पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि यदि खंडूड़ी हमारे दिए गए इस ड्राफ्ट को गांव-गांव पहुंचा दिए होते तो दोबारा सत्ता में होते। विपक्ष मुक्त सरकार के मसले पर कहा कि कोई भी कानून लोकसभा व राज्यसभा में चर्चा करने के बाद ही अमल में आना चाहिए। अन्यथा लोकतंत्र नहीं बल्कि हुकुम तंत्र बन जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा के बाद कह रहे हैं, नीति आयोग इसे लागू करेगा। यदि आयोग को ही इस पर अभी काम करना था तो घोषणा की जल्दीबाजी क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *