देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा विगत खनन चोरी की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विशेष चैक पोस्ट तैयार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये गये थे, जिसके अनुपालन में उनके निर्देशानुसार दुधली एवं लाल तप्पड़ एवं नेपाली फार्म धर्मावाला/लांघा रोड, रायपुर स्पोर्टस कालेज एवं सहस्त्रधारा रोड में विशेष चैक पोस्ट खोले गये है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में अवैध खनन पर प्रभारी नियंत्रण रखने हेतु गठित टीम द्वारा आज अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन ले जाते हुए कुल 6 वाहन पकड़े गये जिसमें क्षमता से अधिक उप खनिजों का परिवहन /बिना वैद्य प्रपत्र के परिवहन करते हुए पाये गये, जिन्हे तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी वाहनों सीज कर दिया गया है।