प्रदेश का विकास हम सबकी जिम्मेदारी, हडताली प्रदेश न बनें उत्तराखंड
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि किसी भी समस्या का समाधान आपसी बातचीत ही हो सकता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश के विकास में सबको सहयोग करना चाहिए तथा अपनी समस्याओं के समाधान के लिये वार्ता के लिये आगे आना चाहिए। किसी भी समस्या के समाधान का अंतिम रास्ता आपसी बातचीत ही होती है। मुख्यमंत्री ने रोडवेज कर्मियों से भी आंदोलन समाप्त कर अपनी समस्याओं के समाधान के लिये वार्ता के मंच पर आगे आने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश हडताली प्रदेश न बनें, इस दिशा में सभी संगठनों को भी प्रदेशहित में सोचना होगा। प्रदेश का विकास हम सबकी जिम्मेदारी है।