आइसीएसई ने स्कूलों के लिए जारी किया नया सिलेबस

देहरादून। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) के सभी स्कूलों में अब प्री प्राइमरी से लेकर आठवीं तक का भी एक ही सिलेबस पढ़ाया जाएगा। काउंसिल ने देशभर के स्कूलों के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है।
काउंसिल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक अभी तक आइसीएसई के स्कूलों में केवल 9वीं से 12वीं तक ही कॉमन सिलेबस पढ़ाया जाता है। इस सिलेबस में पहुंचने के बाद कई छात्रों को स्कूल बदलने पर दिक्कत होती है। क्योंकि आठवीं तक किसी स्कूल में कोई सिलेबस तो कहीं कुछ और पढ़ाया जाता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए प्री प्राइमरी से लेकर आठवीं तक कॉमन सिलेबस कर दिया गया है। अब देशभर के आईसीएसई स्कूलों में कॉमन सिलेबस पढ़ाया जाएगा। यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। स्कूलों में आने वाले समय में बच्चों को स्कूल बदलने पर परेशानी नहीं होगी।
सीबीएसई की ही तर्ज पर प्रश्न पत्र के फार्मेट और मार्किग सिस्टम में बदलाव किए गए हैं। छात्र वर्ष 2018 की परीक्षा नए पैटर्न पर देंगे। इसके अलावा बोर्ड शुरुआत से ही छात्रों का बेस मजबूत बनाने पर काम कर रहा है। जिसके तहत कक्षा आठ तक नया सिलेबस लागू किया गया है। इधर, माना यह जा रहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन बेहतर करने के उद्देश्य से यह कदम उठाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *