देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को डीबीएस पीजी काॅलेज देहरादून में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 121वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आज प्रांसगिकता नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रंद्धाजंलि देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नेताजी ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूंगा परन्तु आज खून की आवश्यकता नहीं है। आज जरूरत है भ्रष्ट्राचार का समूल नाश किया जाय। यह नौजवानों का समय है। भ्रष्ट्राचार को समाप्त करने में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका है। हमें वैध तथा अवैध में फैसला करना होगा। भटकाव की स्थिति से बाहर निकल कर क्या सही है तथा क्या गलत है का निर्णय करते हुए सच का रास्ता अपनाना होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आजाद हिन्द सेना के सिपाही श्री एम0 सिंह को सम्मानित किया गया। युवाओ को राजनीति में भाग लेने का आहवाहन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राजनीति में प्रदूषण का कारण है कि अच्छे लोगों का राजनीति से दूर रहना। यदि अच्छे लोग सब जगह नही आयेगे तो कोई ओर वहां आ जायेगा। काॅलेज की राजनीति व चुनावों से भी लोकतंत्र को सही दिशा मिल सकती है। नौकरी की मानसिकता से बाहर सोचे मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नौजवानों को सिर्फ नौकरी की मानसिकता से बाहर सोचने की जरूरत हैं। युवा उद्यमशीलता को अपनाये व उद्यमी बने। सरकार द्वारा स्टैण्डअप इण्डियास्टार्टअप इण्डिया, स्किल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम, एमएसएमई नीति द्वारा युवाओं को उद्यमशीलता की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है। भ्रष्ट्राचार को समाप्त करने में युवाओ की भूमिका मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भ्रष्ट्राचार का सबसे अधिक नुकसान समाज के निर्धन वर्ग तथा भावी पीढ़ी को उठाना पड़ता है। हमारे नई पीढ़ी ही भ्रष्ट्राचार को जड़ से समाप्त करने की सरकार की मुहिम को सफल बना सकती हैं। अभी तक सरकार द्वारा भ्रष्ट्राचार के मामलों में 14 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज ही उन्हें टैक्स चोरी की शिकायत से सम्बन्धित एक मैसेज मिला। त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए तथा जांच में लगभग 60 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी गई। आत्महत्या के प्रयास कायरतापूर्ण मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि समाज में आत्महत्या जैसी दुष्प्रवृतियों को बढ़ावा नही दिया जाना चाहिये। अभी तक लगभग 11 लोगों द्वारा आत्महत्या करने की धमकियां प्राप्त हुई है। राजनीतिक कारणों से आत्महत्या के प्रयासों का ख्ुालेआम समर्थन अत्यधिक निन्दनीय है। उन्होंने उपस्थित छात्रछात्राओं से पूछा कि क्या आत्महत्या करने वालों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जानी चाहिए। छात्रछात्राओं ने एकस्वर में कहा कि आत्महत्या जैसी दुष्प्रवृतियों हेतु बिलकुल भी किसी भी प्रकार आर्थिक मदद सरकारी खजाने से नहीं दी जानी चाहिए। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की पहल इस अवसर पर उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य व देशभर के महापुरूषों की जयन्ती राज्यभर के काॅलेजो में मनाई जायेगी ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिले। राज्यभर में लगभग 3 लाख छात्रछात्राओं द्वारा रक्तदान में प्रतिभाग किया गया जो अपने आप में एक रिकाॅर्ड है। शीघ््रा ही युवाओं हेतु 7 नई योजनाएं आरम्भ की जाएगी। भ्रष्ट्राचार के खिलाफ मुहिम में युवाओं को शामिल करते हुए 10 लाख छात्रों की मात्र एक घण्टे में मानव श्रृंखला बनाकर भ्रष्ट्राचार के विरूद्ध शपथ दिलवाई जाएगी। ‘‘पुस्तक दान अभियान’’ चलाकर यह सुनिश्चित किया जायेगा की आने वाले छः माह के भीतर सभी डिग्री काॅलेजो में पर्याप्त मात्रा में पुस्तके उपलब्ध हो। इन्टरस्टेट ई लर्निग के माध्यम से 25 विश्वविद्यालयों से एमओयू किया जायेगा ताकि राज्य के छात्रछात्राओं को विभिन्न विषयों में बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त हो। जल्द ही सभी डिग्री काॅलेजों में सौ फीसदी प्राचार्र्याे तथा सौ फीसदी अस्टेन्ट प्रोफेसरों के उपलब्धता के साथ उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य होगा। राज्य सरकार छात्रों में शोध व अनुसंधान को विशेषरूप से प्रोत्साहित करना चाहती है। सरकार द्वारा 100 ऐसे छात्रछात्राओं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय तीन लाख रूपये से कम है को शोध हेतु सहायता दी जायेगी। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर भी शोध करवाया जायेगा।