हरिद्वार/देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को प्रेमनगर आश्रम, हरिद्वार में मंगलमय परिवार हरिद्वार द्वारा आयोजित राम कथा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कथा व्यास श्री विजय कौशल जी महाराज, स्वामी हंसादेवाचार्य, श्रीमंहत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि आदर्श समाज के निर्माण में राम कथा का अपना महत्व है। श्री कौशल महाराज की कथा शैली की सराहना करते हुए कथा व्यास के रूप में समाज का मार्गदर्शन करते रहने की कामना की। स्थानीय विधायक तथा कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, ने सभी संतो का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि हमारे संतगण ऐसे ही हमें सद्मार्ग की प्रेरणा देते रहेंगे और सभी श्रद्धालु और राम भक्त इस श्री राम कथा के श्रवण से धर्म और न्याय के अनुसरण को प्रेरित होंगे, ऐसा विश्वास है। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चैहान, देवबंद विधायक बृजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चैहान, श्रीमती अन्नू कक्कड़ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।