आबकारी सिपाही व प्रवर्तन सिपाही के लिए शरीरिक परीक्षा की तिथि घोषित

देहरादून। आबकारी सिपाही व प्रवर्तन सिपाही के लिए शरीरिक परीक्षा की तिथि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने घोषित कर दी है। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि शारीरिक परीक्षा के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से शारीरिक मापदंडों की परीक्षा की जाएगी। आबकारी सिपाही के लिए महिला व पुरु ष दोनों ही अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सिपाही के पद के लिए अभ्यर्थियों की ऊंचाई पर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर पिछड़ी व अनुसूचित जाति के लिए 167.6 सेंटीमीटर रखी गयी है जबकि पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के 162.6 व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 160 सेंटीमीटर होगी। इसी तरह महिला अभ्यर्थियों के लिए पर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर पिछड़ी व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी, पर्वतीय क्षेत्र के लिए 147 सेमी व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 147 सेमी हाईट अनिवार्य होगी। शारीरिक दक्षता के लिए पुरु षों को 4.8 किमी की दौड़ व महिलाओं को 200 मीटर की दौड़ पास करनी होगी। इसके अलावा लंबी कूद व क्रि केट बाल रो के टेस्ट भी लिये जाएंगे। इसके साथ ही प्रवर्तन सिपाही के लिए ऊंचाई सामान्य/पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के लिए 160 सेमी व अनुसूचित जनजाति के एि 157.5 सेमी अनिवार्य होगी। महिलाओं के लिए यह ऊंचाई 160 व 157.5 सेमी ही रखी गयी है। बड़ोनी ने बताया है कि जिलावार कार्यक्रम जल्दी ही घोषित कर दिये जाएंगे। जो प्रत्येक जिले में अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर होंगे। उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थियों के द्वारा दिये गये विकल्प के अनुरूप ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उन्हें केंद्र आवंटित किया जाएगा। किसी जिले में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर उन्हें नजदीक के जिले का केंद्र आवंटित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *