देहरादून। प्रदेश के शहरी विकास, आवास, जनगणना एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में देहरादून शहर को सुन्दर, साफ-सुथरा एवं अतिक्रमण मुक्त करने विषय पर बैठक ली। उन्होंने अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर 6 सेक्टर की टीम की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि किसी के साथ पक्षपात नहीं होना चाहिए और यह भी कहा कि किसी की एक इंच भी भूमि नहीं ली जायेगी। लेकिन अतिक्रमण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा आम जन में मुनादी करा दी जाए कि कचहरी रोड़, त्यागी रोड से स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लिया जाए। यह भी निर्देश दिया गया कि यदि अतिक्रमण हटाये जाने के बाद सड़क पर जबर्दस्ती समान रखा मिला हुआ पाया जाता है, तब एक समिति बनाकर इसे नगर निगम में रख लिया जाए। इस आशय की जानकारी आमजन को दे दी जाए कि यदि सड़क पर जबर्दस्ती समान रखा हुआ पाया जाता है, तब इसको हटाये जाने का खर्च भी सम्बन्धित से वसूला जायेगा। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि आपत्तियों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाए, टेंडर की प्रक्रिया जल्दी करके, अतिक्रमण सम्बन्धी कार्य में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर डीएम देहरादून एस0ए0मुरूगेशन, एस0एस0पी0 देहरादून निवेदिता कुकरेती, एडीएम अरविन्द पाण्डेय, वीर सिंह बुधियाल, एसपी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल, एसडीएम सदर प्रत्युष सिंह इत्यादि मौजूद थे।