आयोग ने बदली भर्ती परीक्षा की तिथियां

देहरादून। कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर व अवर अभियंता भर्ती परीक्षा की तिथियां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बदल दी हैं। अब कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर और अवर अभियंता की भर्ती परीक्षा पांच नवंबर को होगी। परीक्षा की तिथिया बदले जाने के पीछे परीक्षा केंद्र उपलब्ध न होना कारण बताया जा रहा है।
पहले कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर की परीक्षा 15 अक्टूबर को तो अवर अभियंता भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर को होनी थी। 15 अक्टूबर व 29 अक्टूबर को पूर्व में प्रस्तावित उद्यान पर्यवेक्षक व वाहन चालक पद के लिए भी परीक्षा होनी थी लेकिन दोनों पदों के लिए आयोग को नई रिक्तियां भी मिली हैं और उनके आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया गतिमान है। इसलिए इन दो परीक्षाओं की तिथियां भी अलग से घोषित की जाएंगी। 12 नवंबर को प्रस्तावित तकनीशियन ग्रेड-2 पद की परीक्षा भी तय कर दी गई हैं। इस तरह आयोग द्वारा तय कंप्यूटर प्रोग्रामर कम ऑपरेटर, अवर अभियंता और तकनीशियन ग्रेड-2 पद की परीक्षा अब क्रमश: पांच नवंबर व 12 नवंबर को होंगी। जल्द ही इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सहायक अध्यापक, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक पदों के लिए प्रस्तावित परीक्षा तिथियों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन सभी परीक्षाओं के लिए 30 अगस्त को कार्यक्रम जारी किया गया था जिसके मुताबिक 26 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक (एलटी) के पदों के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा होगी। 17 दिसंबर को विभिन्न विभागों के कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक के पद के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा होगी। इन सभी परीक्षाओं के लिए केवल एक प्रश्नपत्र होगा जो 100 अंकों का होगा।
ड्राइवर पद की योग्यता में संशोधन: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने वाहन चालक के पद पर भर्ती के लिए ड्राइविंग लाइसेंस वाली योग्यता में संशोधन कर दिया है। अब पद के अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन के प्रकाशन यानी 5 सितंबर 2017 से तीन साल पहले का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *