इनके हाथ में होगी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की कमान

उत्तरकाशी। उत्तराखंड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का त्रैवार्षिक अधिवेशन शनिवार को विधिवत रूप से संपंन हो गया। अधिवेशन के दूसरे सत्र में प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में अल्मोड़ा के विनोद थापा अध्यक्ष व टिहरी जनपद के राजेन्द्र बहुगुणा महामंत्री बने।
राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में शनिवार को उत्तरराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन के दूसरे सत्र में पर्यवेक्षक जय प्रकाश बहुगुणा, दिनेश डोबरियाल तथा राजेश चंद शर्मा व राकेश डाबराल की देखरेख में अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया संपंन कराई गई। अध्यक्ष पद के लिए विनोद थापा व सुभाष चौहान चुनाव लड़े। जिसमें विनोद थापा ने 184 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्धंदी सुभाष सिंह चौहान को 124 मतों विजय प्राप्त की।
महामंत्री पद पर अवतार रावत व राजेन्द्र बहुगुणा चुनाव मैदान में थे। जिसमें राजेन्द्र बहुगुणा ने 146 मत प्राप्त कर 46 मतों से अवतार रावत को हराया। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर वीरपाल,सतीश घिल्डियाल, प्रकाशं चंद आर्य चुनाव मैदान में थे। जिसमें सतीश घिल्डियाल ने सर्वाधिक 145 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वीरपाल को 70 वोटों से हराया। जबकि प्रकाश चंद आर्य को मात्र 23 मत पाकर ही संतोष होना पड़ा। चुनाव प्रक्रिया में 357 डेलीगेट्स मे से मात्र 247 डेलीगेट्स शिक्षकों ने ही अपने मत का प्रयोग किया। वहीं इस अधिवेशन में ऊधम सिंह नगर व हरिद्वार के अधिकांश शिक्षक नहीं पहुंच पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *