देहरादून। मैदानी क्षेत्र में कोहरे तथा तकनीकी करणों का प्रभाव देहरादून से संचालित ट्रेनों पर पड़ा है। कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ की दूरी घटाई गई है। रेलवे प्रबंधन ने बृहस्पतिवार को इसके बारे में जानकारी दी।
रेलवे प्रबंधन के अनुसार 14265 वाराणसी से देहरादून जनता एक्सप्रेस एक दिसंबर को देहरादून नहीं आएगी। इसके चलते ट्रेन 14266 देहरादून से वाराणसी रद्द कर दी गई है। यह ट्रेन 14 फरवरी तक रद्द रहेगी। 14310 देहरादून से उज्जैन और 14309 उज्जैन से देहरादून ट्रेन को पांच से 13 दिसंबर तक रद्द किया गया है। 8 से 10 दिसंबर तक 14318 व 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार से संचालित होगी। बृहस्पतिवार को 14041 दिल्ली सराय रोहिल्ला से देहरादून आने वाली मसूरी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आयी। इसी तरह कई अन्य ट्रेनें भी देरी से दून पहुंची।