देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने कई पुलिसकर्मियों को इधर से उधर करने के साथ ही सभी को तत्काल प्रभाव से नए नियुक्ति स्थल पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह गुसाई को पुलिस लाइन से एसएसआई डोईवाला बनाया गया है। उपनिरीक्षक मनोज रावत को एसएसआई डोईवाला से एसएसआई रायपुर बनाकर भेजा गया है। उपनिरीक्षक बीएल भारती को पुलिस लाइन से एसएसआई मसूरी बनाकर भेजा गया है। उपनिरीक्षक गणोश सिंह कोटियाल को एसएसआई मसूरी से थाना कोतवाली नगर भेजा गया है। उप निरीक्षक संतोष कुंवर को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा बनाया गया है। उपनिरीक्षक नवनीत भंडारी को चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा से थाना कैंट भेजा गया है। उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक बनाया गया है।
उपनिरीक्षक कुलदीप पंत को पुलिस लाइन से थाना डालनवाला भेजा गया है। उपनिरीक्षक गुमान सिंह को पुलिस लाइन से थाना प्रेमनगर तैनात किया गया है। उपनिरीक्षक रमेश दत्त उनियाल को पुलिस लाइन से थाना सहसपुर भेजा है। उपनिरीक्षक चिंतामणि मैठाणी को थाना पटेलनगर से थाना ऋषिकेश तैनात किया गया है। उपनिरीक्षक जयवीर सिंह को थाना ऋषिकेश से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है। उप निरीक्षक नीलांबर दत्त पांडे को पुलिस लाइन से थाना रानीपोखरी भेजा गया है। उपनिरीक्षक दीपक सिंह पवार को थाना डोईवाला से थाना कैंट तैनात किया गया है। उपनिरीक्षक महावीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना बसंत विहार भेजा गया है। उपनिरीक्षक ऋषिराम रतूड़ी को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है। उप निरीक्षक अनिरुद्ध कोठियाल को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली नगर भेजा गया है। उपनिरीक्षक (विशेष श्रेणी) आलमराम पुलिस लाइन से थाना ऋषिकेश भेजे गए हैं।