रुद्रप्रयाग। पुरानी पेंशन योजना की बहाली व वेतन विसंगति की मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर राजधानी में धरना दिया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण व महामंत्री ललित मोहन काला ने बताया कि राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तृतीय चरण में प्रदेश मुख्यालयों पर धरने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है। इसी के तहत पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर को ब्लॉक, जनपदों में प्रतिनिधि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धरने में शिरकत करेंगे। परेड ग्राउंड में धरना कार्यक्रम होगा। महामंत्री ललित काला ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना को लेकर पांच सितम्बर को ही प्रांतीय संयुक्त कार्यसमिति की बैठक शिक्षक भवन में होगी। चौथे चरण में पांच अक्टूबर को दिल्ली जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेशीय महामंत्री के निर्देशानुसार चार सितम्बर को प्रदेशीय कार्यसमिति की अहम बैठक होगी, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी भाग लेगी।