इन स्कूलों में 6 को बच्चों से संवाद करेंगे आईएएस

मुख्य सचिव सचिवालय में 20 टॉपर्स छात्र-छात्राओं के साथ स्वयं करेंगे मुलाकात
देहरादून। मुख्यमंत्री के निर्देश पर छह नवम्बर को शासन में तैनात आईएएस अधिकारी देहरादून एवं आसपास के सरकारी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और उनके साथ समय व्यतीत करेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह छह नवम्बर को सचिवालय में शिक्षा विभाग द्वारा चयनित 20 टापर्स छात्र-छात्राओं के साथ स्वयं मुलाकात एवं परिर्चचा करेंगे।
इसके अलावा स्कूली बच्चों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य संवाद कार्यक्रम में डॉ. रणबीर सिंह राप्रावि जाखन व राइंका किशनपुर, ओमप्रकाश राप्रावि हाथीबडकला व राकउमावि हाथीबड़कला, राधा रतूड़ी राउप्रावि 55-राजपुर रोड एवं आवासीय विद्यालय 55-राजपुर रोड, मनीषा पंवार राइंका मेहूंवाला व राप्रावि मेहूंवाला, भूपिंदर कौर औलख राइंका रानीपोखरी व राकइंका रानीपोखरी, डी सेन्थिल पांडियन राइंका कारगी व राप्रावि कारगी, राधिका झा राइंका माजरी माफी व राउमावि चक जोगीवाला, सौजन्या राइंका कौलागढ़ व राप्रावि कौलागढ़, दिलीप जावलकर राइंका बडोवाला (जौली) व राप्रावि भानियावाला, हरबंस सिंह चुघ राइंका हरबर्टपुर व राप्रावि ढकरानी, उषा शुक्ला राप्रावि छरबा लोअर व राइंका छरबा, चन्द्रशेखर भट्ट राप्रावि खुरपाताल, राउप्रावि खुरपाताल व राइंका खुरपाताल, पंकज कुमार पांडेय राइंका थानो व राप्रावि रामनगर डांडा, रंजीत कुमार सिन्हा राउप्रावि कुआंवाला व राकउमावि हर्रावाला, बृजेश कुमार संत राप्रावि मालदेवता व राइंका मालदेवता, इन्दुधर बौड़ाई राबाइंका राजपुर रोड, हरिचन्द्र सेमवाल राइंका पुजारगांव टिहरी, अशोक कुमार राइंका गंगाभोगपुर पौड़ी, भूपाल सिंह मनराल राइंका मोहनचट्टी पौड़ी, विनय शंकर पाण्डेय राइंका गुलर टिहरी, युगल किशोर पंत राइंका सहिया व राप्रावि सहिया, रणवीर सिंह चौहान राइंका कालसी व राप्रावि कालसी, धीरज गब्र्याल राइंका मोतीनगर व राप्रावि मोतीनगर नैनीताल, सुरेन्द्र नारायण पांडेय राइंका गढ़ीश्यामपुर व राइंका छिद्दरवाला में सरकारी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और उनके साथ समय व्यतीत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *