देहरादून। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डॉ दीपशिखा रावत ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को शहर मे विभिन्न स्थानों पर अलाव जाने के निर्देश दिये गये हैं जिसके क्रम में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत शहर में 18 स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिये गये है जिसमें निरजनपुर सब्जी मंडी चौराह के पास, मसूरी बस स्टेण्ड के पास, प्रिंस चौक, घंटाघर, दिलाराम बाजार चौक, बाईपास हरिद्वार रोड, धर्मपुर चौक,चन्दन नगर, दून अस्पताल चौक, किशन नगर चौराहा, शनिदेव मन्दिर चकराता रोड, आराघर चौक, रेसकोर्स नगर निगम काम्पलैक्स, रैन बसेरा चूना भट्टा, रैन बसेरा चुक्खू मोहल्ला, माजरा कुंआ के पास तथा मसूरी में 30, स्थानों में अलाव जलाने के निर्देश दिये गये है जिसमें टिहरी बस स्टैण्ड, लण्ढौर चौक, गुरूद्वारा चौक,घण्टाघर, जैन धर्मशाला, सिविल बस अडडा, एमडी.डी.ए. पार्किग, पिक्चर पैलेसगेट, साईमन्दिर, ग्रीन चौक, बाटा के सामने, रियालटों झूलाघर, अम्बेडकर चौक वासू, लाईब्रेरी चौक, लाईब्रेरी चौक बस स्टेण्ड, कैम्पटी टैक्सी स्टैण्ड, जीरो, प्वान्ट, चकराता टोल, हैप्पी वैली, अकादमी गेट, घुम्मन गज, इन्द्रा कालोनी, हैप्पी वैली चक्की, बार्लोगंज, झडीपानी, मसूरी मार्डन स्कूल, बलाहिसार, किग्रेग, मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड तथा ऋषिकेश में 6, स्थानों में जिसमें रेलवे चौक, बस अडडा, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, त्रिवेणी घाट, नटराज तथा विकासनगर में 7 स्थानों में जिसमें मण्डी चौक, देहरादून बस अडडा, सहसपुर बस अडडा पहाडी गली चौक, अस्पताल रोड, अमर स्वीट शॅाप के सामनें डाकपत्थर एवं डोईवाला में 5 स्थानों में जिसमें डोईवाला चौक, चीनी मील के पास, रेलवे फाटक के पास वार्ड 7 चान्दमानी रोड रेलवे स्टेशन के पास वार्ड 1 में तथा सेलाकुई में 2 तथा हरर्बटपुर में 2 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है।