देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है। वहां उन्हें गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूर्व सीएम का इलाज अब तक सीएमआई अस्पताल में चल रहा था। पैर में दर्द होने की वजह से उन्हें बीती 29 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों के मुताबिक ब्लड क्लोटिंग होने से उनके पैर में असहनीय दर्द हो रहा था। खून का थक्का दिल तक न पहुंचे, इसके लिए सर्जरी कर उनके पांव में अम्ब्रेला फिल्टर डाला जाना है। इसलिए उन्हें बृहस्पतिवार दोपहर को दिल्ली के लिए रेफर किया गया। अलबत्ता पहले की अपेक्षा अब उनके स्वास्य में सुधार है।