देहरादून। अतिथि शिक्षकों ने चार अगस्त से प्रस्तावित अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। उन्होंने यह कदम अपना केस हाईकोर्ट की दूसरी बेंच में स्थानान्तरित होने के बाद उठाया है। अतिथि शिक्षक संघ की ओर से बताया गया है कि उनका केस चीफ जस्टिस की बेंच में लगा था। अब यह केस दूसरी बेंच में जाएगा। इन परिस्थतियों को देखते हुए चार अगस्त से प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। अब आंदोलन के मामले में पांच अगस्त को निर्णय लिया जाएगा। आंदोलन का फैसला लेने से पहले अतिथि शिक्षक एक बैठक करेंगे और शिक्षा मंत्री से मिलकर सरकार के रुख को जानने की कोशिश करेंगे। उधर सरकार की कोशिश है कि अतिथि शिक्षकों को जल्द से जल्द नियुक्त किया जा सके।