देहरादून। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने हाल ही में जिन प्रोफेसरों का तबादला किया गया थ, उनमें से 88 बीमार पड़ गये है। इन प्राफेसरो के द्वारा तबादला रद करने का आग्रह किया गया है।
पत्रकारों से मुखातिब राज्यमंत्री डॉ. रावत ने खुलासा किया कि हाल में 172 प्रोफेसरों के तबादला आदेश निर्गत किए गए तो इनमें से 88 ने यह कहकर तबादला रद करने का आग्रह किया कि वे बीमार हैं। इस पर जब निदेशक को मेडिकल बोर्ड बैठाने को लिखा गया तो 88 में 60 ने ज्वाइनिंग दे दी। शेष के संबंध में बोर्ड बैठाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी महाविद्यालयों में प्राचार्यो की तैनाती को कसरत चल रही है और अब तक 13 में तैनाती की जा चुकी है।