इस कारण शिक्षको ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बार मोर्चा खोले जाने के पीछे एसीपी का लाभ, पुरानी पेंशन व्यवस्था और 7वें वेतनमान से उपजी विसंगतियां है।
प्रदेशभर से आए शिक्षकों ने अपनी मांगो के समर्थन में सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ के बैनरतले देहरादून स्थित शिक्षा निदेशायल में जोरदार नारेबाजी के बीच धरना दिया। इस अवसर पर आयोजित सभा में संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी और महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला ने कहा कि सरकार और विभागीय अफसरों से कई दौर की वार्ताएं हो चुकी थीं। लेकिन दोनों स्तरों से केवल आश्वासन ही मिल रहे थे। किसी भी स्तर से सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि पहले ही सात मई का धरने की चेतावनी दी गयी थी। बताया कि धरने में प्रदेशभर से संघ पदाधिकारी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इसके बावजूद भी उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *