देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी (सहायक अध्यापक) की 17 दिसम्बर को होने वाली चयन परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सीमान्त जनपदों में समुचित केन्द्र चिह्नित करने के बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।
एलटी के कुल 1272 पदों के लिए 39385 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि एलटी के परीक्षा के लिए देहरादून, ऋषिकेश, श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित थे। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में परीक्षा केन्द्र न होने के कारण अभ्यर्थियों को अलग -अलग विषयों के लिए अलग-अलग स्थानों में जाना पड़ रहा था जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता। इसके चलते फिलहाल परीक्षा को एक माह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होेंने कहा कि शासन ने अधिक अभ्यर्थियों वाले सीमान्त जनपदों में अन्य विषयों का भी परीक्षा केन्द्र बनाने का निर्देश दिया है।