इस कारण 30 को हाईवे जाम करेंगे ग्रामीण

रुद्रप्रयाग। कोंथा-तेवड़ी-मोली तीन किमी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू न होने पर क्षेत्रीय जनता 30 अप्रैल को रुद्रप्रयाग-केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में चक्काजाम करेंगे। साथ ही स्थानीय क्षेत्रीय एवं स्थानीय स्तर पर होने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि मोटरमार्ग का निर्माण न होने से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्राम पंचायत तेवड़ी के ग्रामीणों ने कहा कि कोंथा-तेवड़ी-कालई-मोली तीन किमी मोटरमार्ग 2011 से स्वीकृत है, लेकिन शासन स्तर से वित्तीय स्वीकृति न मिलने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है, जिस कारण ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों को तीन किमी का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि तीन ग्राम पंचायतों कोंथा, कालई और मोली के लिये मात्र तीन किमी मोटरमार्ग स्वीकृत हुआ था, लेकिन उक्त मोटरमार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पाया। सड़क न होने के कारण उक्त ग्राम पंचायतों से लगातार पलायन जारी है। साथ ही क्षेत्र की शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था भी बदहाल बनी हुई है। कई बार शासन-प्रशासन को समस्या से अवगत करा दिया गया है, लेकिन इनते वर्ष गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिस कारण जनता की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। वर्ष 2016 में उक्त मोटरमार्ग को वित्तीय स्वीकृति मिले ही टेंडर प्रक्रिया भी संपंन करा दी, लेकिन कार्य शुरू नहीं किया गया। ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि मोटरमार्ग निर्माण को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण 30 अप्रैल को केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा में चक्काजाम करेंगे। इसके अलावा ग्रामीण संघर्ष समिति द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *