बागेश्वर। जिलाधिकारी ने कर्नल विनेश नायर के हवाले से अवगत कराया है कि बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल तथा ऊधमसिंहनगर के इच्छुक युवाओं हेतु आगामी 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक हल्द्वानी में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सेना के विभिन्न टेªडों हेतु अपना आन लाईन रजिस्ट्रेशन 23 सितम्बर तक करा सकते हैं।उन्होंने जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों से सेना भर्ती हेतु निर्धारित तिथि तक अपना रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है।