देहरादून। लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल करने को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ सकते है। उत्तराखंड भाजपा के मुताबिक प्रधानमंत्री के आगामी 14 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर रहने की संभावना है। उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 14 फरवरी को उत्तराखण्ड आगमन का कार्यक्रम बन रहा है। अभी इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है किन्तु संभावना है कि वह 14 फरवरी को रूद्रपुर आयेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। विदित हो कि लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल करने को लेकर भाजपा की उत्तराखंड में गतिविधियां तेज हो गयी है। इसी के चलते बीते दिवस स्वयं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देहरादून के दौरे पर रहे।