रामनगर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएड बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 30 मई को घोषित किया जाएगा। इस वर्ष सम्पन्न हुई परीक्षाओ में हाईस्कूल व इंटर में 2 लाख 74 हजार 187 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे जिसमें हाईस्कूल में 14950 तथा इंटर में 124867 परीक्षार्थी शामिल थे।
परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम परिषद मुख्यालय में 30 मई की सुबह साढ़े दस बजे बोर्ड सभापति डा. आरके कुंवर द्वारा घोषित किया जाएगा। प्रदेश में इस बार बोर्ड परीक्षाएं एक से 27 मार्च तक संचालित कराई गई थी। बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से 15 अप्रैल तक प्रस्तावित था लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसे 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया था। इसके चलते मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल से आरम्भ हुआ, जो चार मई चला था।