सिमली। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त सोमवार 22 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी राजदरवार के नरेंद्रनगर महल में तय होगा।
श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष सुरेश डिमरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि दरीनाथ धाम के पुजारी गाडू घडा को जोशीमठ-पांडुकेश्वर, डिम्मर से होते हुए टिहरी नरेश के राज दरवार नरेंद्रनगर को 21 जनवरी पहुंचेंगे। इसके पश्चात 22 जनवरी को गाडू घडा (तेल कलश) की मौजूदगी में भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलने की तिथि पंडितों द्वारा पंचांग पूजा से की जाएगी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डिम्मर-उमट्टा मूल पंचायत की नई कार्यकारिणी का गठन 31 जनवरी को होगा। डिम्मर-उमट्टा मूल पंचायत का गठन एवं चुनाव संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर-सिमली के परिसर में होगा। इसके लिए रविग्राम-पाखी के महामंत्री प्रकाश डिमरी को पर्यवेक्षक बनाया गया है। डा.चंडी प्रसाद डिमरी, बुद्धिबल्लभ डिमरी, सुशील डिमरी, एकवोकेट अनुज डिमरी को चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया गया। बैठक में डा. भुवनेश्वर प्रसाद डिमरी, हरीश चंद्र, अनिल डिमरी, शैलेंद्र प्रसाद, गोवर्धन प्रसाद, टीका प्रसाद, दिनेश चंद्र, आशुतोष डिमरी, राकेश चंद्र, राजेंद्र प्रसाद डिमरी आदि मौजूद थे।