नई दिल्ली। CBSE द्वारा शिक्षकों व स्कूल कर्मियों के साइकोमेट्रिक टेस्ट कराए जाने संबंधी आदेश के खिलाफ निजी स्कूल 25 सितंबर को बंद रहेंगे।
गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुए प्रद्यूम्न हत्याकांड के बाद CBSE ने स्कूलों को अनिवार्य रूप से कर्मियों व शिक्षकों के साइकोमेट्रिक टेस्ट कराने का निर्देश दिया था। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने इसे शिक्षकों का अपमान बताया है। एसोसिएशन ने बैठक कर फ़ैसला लिया है कि 25 सितंबर को सभी प्राइवेट स्कूल बंद रखेंगे। एसोसिएशन का कहना है कि एक घटना से पूरे शिक्षा जगत को कठघरे में खड़ा करना सही नहीं है। दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षकों का पुलिस सत्यापन कराए जाने का भी विरोध किया है।