इस दिन रहेगी बैकों में हड़ताल

देहरादून। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन व एआईबीओए के पांच लाख से ज्यादा कर्मचारी 27 दिसम्बर को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैंक यूनियनों ने कमर कस ली है। उत्तरांचल बैंक इम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री जगमोहन मेदीरत्ता ने बताया कि आईडीबीआई बैंक कर्मचारियों के 2012 से लंबित वेतनमान के समर्थन में सभी बैंकों के कर्मियों ने 27 दिसम्बर को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है। इसके तहत उत्तराखंड में भी 1200 शाखाओं में हड़ताल रहेगी। उन्होंने कहा कि 20 दिसम्बर को केंद्रीय श्रमायुक्त द्वारा दिल्ली में बैठक में बुलायी गयी है। बैठक में यूनियन व बैंक प्रबंधक के बीच कोई समझौता न होने पर हड़ताल निश्चित है। उन्होंने कहा कि आईडीबीआई बैंककर्मियों के वेतन में 2012 से बढ़ोतरी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *