लम्बे समय से रद्द चल रही थी दोनों ट्रेन
देहरादून। जी हां, यह बात पूरी तरह से सच है। पिछले लम्बे समय से रद्द चल रही जनता और उज्जैनी एक्सप्रेस का संचालन इसी सप्ताह से शुरू होगा। उज्जैनी 27 और जनता एक्सप्रेस 31 मार्च से चलेंगी। ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी।
विदित हो कि मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण रेलवे ने देहरादून से वाराणसी जाने और वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस का संचालन 13 दिसंबर और उज्जैन से देहरादून और देहरादून से उज्जैन जाने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस का संचालन 18 दिसंबर से रद कर दिया था। इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने के चलते रेल यात्रियों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करने पर विवश होना पड़ रहा था। लम्बे समय तक रद्द रहने के बाद एक बार फिर दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो इन दोनों ट्रेनों का संचालन इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। इस बाबत देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि उज्जैनी एक्सप्रेस का संचलन 27 मार्च से किया जाएगा, जबकि जनता एक्सप्रेस 31 मार्च से चलेंगी। उन्होंने कहा कि ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी।